दरभंगा–हजरत मौलाना मोहम्मद सोहेल अख्तर कासमी नायब काजी मरकजी दारुल कजा इमारत ई शरिया बिहार उड़ीसा और झारखंड फुलवारी शरीफ पटना ने ऐलान किया है कि आज 21 फरवरी दिन मंगलवार को मरकजी दफ्तर इमारत शरिया और उसके तमाम शाखो में चांद देखने का एहतमाम किया गया। इसलिए 22 फरवरी दिन बुधवार को माहे शाबान की पहली तारीख करार पाई। इसके साथ साथ इदारे शरिया ने भी चांद होने की तस्दीक की है। ये महीना मुसलमानो के लिए खास अहमियत रखता है और इसके बाद रमजान का महीना शुरू होगा।
मोहम्मद सरफराज आलम अंसारी
संवाददाता करंट खबर दरभंगा
0 Comments