दरभंगा
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भुतनाथ सेवा समिति भराठी की ओर से जागरण में श्रद्धालुओं की उमड़ी जनशैलाब।
सिमरी थाना अध्यक्ष शमशाद अहमद खान के साथ साथ जनप्रतिनिधि व दैनिक जागरण के पत्रकार सदरे आलम,प्रभात खबर के पत्रकार अजय यादव,BNX TV के राजीव सिंह,करंट खबर के संवाददाता सरफराज को भुतनाथ सेवा समिति की ओर से पाग चादर व डायरी से किए सम्मानित।
करंट खबर दरभंगा
0 Comments