■ चेक बाउंस से सम्बंधित वादों का पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान दिनांक 20 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक आयोजित
■ मध्यस्थता अभियान हेतु व्यवहार न्यायालय बोकारो में 04 एवं अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में 02 बेंच का गठन
================================
बोकारो :-झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना के मार्गदर्शन में न्याय सदन बोकारो में पांच दिवसीय विशेष मध्यस्था का आरंभ हुआ है जो आगामी 24 फरवरी, 2023 तक जारी रहेगा। इस दौरान अदालतों में चल रहे चेक बाउंस से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए व्यवहार न्यायालय बोकारो में 04 एवं अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में 02 बेंच का गठन किया गया, जिसके माध्यम से पिछले 20 फरवरी को 04 वादों में सफल मध्यस्थ करते हुए 11 लाख 85 हजार रुपये का समझौता कराया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना ने पक्षकारों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ उठावें।
■ एन.आई. एक्ट से संबंधित अधिक से अधिक वादों का निपटारा कराना है-
जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा ने बताया कि इस स्पेशल मध्यस्था अभियान के माध्यम से एन.आई. एक्ट से संबंधित अधिक से अधिक वादों का निपटारा कराना है ताकि पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके, ताकि पक्षकारों को इसकी सूचना मोबाइल एवं अन्य साधनों के माध्यम से लगातार दी जा रही है। उन्होंने इस से जुड़ी सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
0 Comments