Translate

*बूथ संख्या 198 प्रियंक कुमारी ने पहली बार वेटिंग देकर काफी खुशी हुई*

*बूथ संख्या 198 प्रियंक कुमारी ने पहली बार वेटिंग देकर काफी खुशी हुई*

*रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से वेटिंग शुरू हो गयी है. इस उपचुनाव में 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यूपीए के  प्रत्याशी बगरंग महतो और एनडीए की प्रत्याशी सुनीता चौधरी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. मतदान 27 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा . 2 मर्चा को काउंटिंग की जाएगी. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 405 मतदान केन्द्र में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील 114 संवेदनशील व 47 सामान्य मतदान केन्द्र है*

Post a Comment

0 Comments