Translate

उपायुक्त ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जो निर्देश दिए जाते हैं उनके निष्पादन में त्वरित रूप से अनुपालन करें।

गुंजन आनंद

झारखंड/ पाकुड़ 

शुक्रवार को उपायुक्त वरूण रंजन  ने माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा की, एवं प्रति शपथ पत्र दायर करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बताया गया कि न्यायालय में दायर लंबित रिट याचिका की प्रति प्राप्त कर जवाब तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में महत्वपूर्ण पत्रों की समीक्षा की गई तथा जो मामले लंबित पाए गए उनको जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जो निर्देश दिए जाते हैं उनके निष्पादन में त्वरित रूप से अनुपालन करें। बैठक में अपर समाहर्ता  मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी  आशुतोष, जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री महेश राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, पाकुड़ अंचलाधिकारी श्री आलोक वरण केसरी, महेशपुर अंचलाधिकारी  रितेश जयसवाल, पाकुड़िया बीडीओ मनोज कुमार, हिरणपुर अंचलाधिकारी  मनोज कुमार, पाकुड़िया अंचलाधिकारी श्री किरण डांग समेत अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments