Translate

आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का हो सकता है पाकुड़ दौरा :- मंत्री

गुंजन आनंद
झारखंड/ पाकुड़ 
लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजमहल लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे पाकुड़ पहुंचे। 

राज महल संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के मंडल प्रभारियों पंचायत अध्यक्षों और विधानसभा कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के बैंक कॉलोनी स्थित विवाह भवन में बैठक की और पार्टी के मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए मंत्र दिए।
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे

बैठक के दौरान एक बूथ 50 युद्ध के फार्मूले पर काम करते हुए पिछले चुनाव में हार के कारणों से सबक लेकर आगामी चुनाव में जीत के लिए किए जाने वाले कार्यों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री दानवे ने रायशुमारी की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया। मौजूद कार्यकर्ताओं से सभी बूथों को मजबूत बनाने के साथ-साथ चुनाव के वक्त शत प्रतिशत मतदान कैसे कराया जाए इस के गुर भी सिखाए गए। बैठक के पूर्व आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 375 सीट पर जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि राज महल संसदीय सीट पर भाजपा 2024 के चुनाव में जीत हासिल करेगी। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी जिसमें कार्यकर्ताओं को बहुत बड़ी भूमिका निभानी होगी। मंत्री ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में गृह मंत्री अमित शाह पाकुड़ आएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र बताएंगे।

Post a Comment

0 Comments