गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के प्रबंधकीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 में न्यास परिषद (शासी परिषद) से प्रेरित एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान योजनाओं की प्रबंधकीय समिति में घटनोतर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव, खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को कल्याण के लिए डीएमएफटी अंतर्गत पीएमकेकेकेवाय के मार्गदर्शिका के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनहित में स्वीकृत योजनाओं की घटनोतर स्वीकृति पर चर्चा एवं विचार विमर्श। वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में ली जाने वाली योजनाओं पर चर्चा। माननीय सांसद एवं माननीय विधायक द्वारा अनुशंसित एवं स्वीकृत योजनाओं की डीएमएफटी से संबंधित वित्तीय विवरण पर चर्चा एवं विचार विमर्श करते हुए उपायुक्त ने उचित एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, कार्यपालक अभियंता स्वच्छता एवं पेयजल गोविंद कच्छप एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments