रिश्वत मामले में गिरफ्तार एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल निलम्बित
वीरेंद्र राठौड़ की रिर्पोट जयपुर राजस्थान
जयपुर। नशीली दवा तस्करी मामले में दो करोड रूपए की रिश्वत मांगने पर एसीबी की ओर से मामला दर्ज करने तथा गिरफ्तार होने के बाद एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल को राज्य सरकार ने निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर रहेगा।
दिव्या मित्तल के निलम्बन करने सम्बंधी आदेश गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह ने जारी किए हैं। एएसपी दिव्या मित्तल के दलाल बर्खास्त पुलिसकर्मी फरार है तथा दिव्या मित्तल ने भी एसीबी की भनक लगते ही अपना मोबाइल आनासागर झील में फैंक दिया जिसकी एसीबी तलाश कर रही है। गौरतलब है कि एसीबी ने दिव्या मित्तल को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था जो अभी तक पुलिस कस्टडी में है।
0 Comments