गुंजन आनंद
झारखंड/ पाकुड़
जिला के पचवारा नोट एवं सेंट्रल कोल परियोजना में कोयला उत्खनन और परिवहन के दौरान हो रहे वायु प्रदूषण के खिलाफ सैकड़ों आदिवासियों ने दुर्गापुर गांव के निकट सड़क जाम कर दिया।
इस दौरान पाकुड़ लिंक रोड पर ग्रामीणों के बैठ जाने के कारण से बीजीआर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड की सड़क मार्ग से कोयला ढुलाई ठप हो गई। सड़क जाम कर कोयला की धुलाई बाधित करने में शामिल ग्रामीण उड़ रहे धूल कण से फसलों सहित ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी नुकसान को रोकने के लिए प्रदूषण नियमों का अनुपालन कराने की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे आदिवासी हित रक्षा समिति के संयोजक मंगल हंसदा ने कहा कि कोयला कंपनियों की मनमानी की वजह से उत्खनन एवं परिवहन के दौरान दर्जनों गांव की फसलें बर्बाद हो रही है, पेयजल दूषित हो रहा और लोगों को बीमारी का शिकार होना पड़ रहा है। मंगल हंसदा ने कहा कि सांकेतिक चक्काजाम किया गया है और कंपनी ने प्रदूषण पर रोक नहीं लगाया तो आगे आंदोलन तेज किया जाएगा। आगे हां सदन ने कहा कि यदि कोल कंपनी इस पर विचार नहीं करती है तो आगे अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा। कोल कंपनी द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने को लेकर ना तो प्रदूषण नियंत्रण विभाग इस पर कोई ध्यान दे रहा है और ना ही स्थानीय प्रशासन जिस कारण कोल कंपनी मनमानी कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 Comments