Translate

स्वामी विवेकानंद जयंती पर दूसरे दिन साहेबगंज महाविधालय में हुआ स्पोर्ट्स आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज  

        खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय,झारखंड,रांची के निदेश के आलोक में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द जयंती पर  जिला खेल कार्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.), नेहरू युवा केंद्र के द्वारा

संयुक्त रुप से आज साहेबगंज महाविद्यालय साहेबगंज में महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के 15 वर्ष से 29 वर्ष के बालक -बालिका प्रतिभागियों के बीच स्पोर्ट्स आधारित क्वीज का आयोजन किया गया।


        जिसका  सफल संचालन कल्याण श्रीवास्तव उर्फ मंटू दा, अधिवक्ता राजीव कुमार सिन्हा, शिक्षक राजीव कुमार, खेल प्रशिक्षिक अशोक कुमार के द्वारा किया गया गया।


       विजेता प्रतिभागियो को जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, एन एस एस  के  जिला समन्वयक जिला  डॉ रंजीत सिंह ,नेहरु युवा केन्द्र के अंकित कुमार ने पुरस्कृत किया ।

  

       इस अवसर पर साहेबगंज महाविधालय के प्रो कुमार प्रशांत भारती,जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, , नेहरू युवा केंद्र के राकेश हंसदा, सुरेंद्र, प्रदीप कुमार, विशाल, आकाश, खेल विभाग के आकाश कुमार एवम निमाय चौधरी, सूरज, रंजीत, धरम का सराहनीय सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments