महेंद्र सिंह की शहादत दिवस फासीवाद के खिलाफ जन संकल्प के रूप में मनाया जाएगा।
जननायक महेंद्र सिंह के 19वें शहादत दिवस को भाकपा माले पूरे राज्य में फासीवाद के खिलाफ जनसंकल्प दिवस के रूप में मनाएगी. महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर केंद्रीय कार्यक्रम बगोदर में जनसंकल्प सभा के रूप में आयोजित होगा. इस सभा के मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ0 दीपंकर भट्टाचार्य होंगे. सभा को माले विधायक विनोद सिंह राज्य सचिव मनोज भक्त ,मासस के कार्यकारी अध्यक्ष कॉ0 अरूप चटर्जी, महासचिव कॉ0 हलधर महतो समेत कई नेतागण संबोधित करेंगे।भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि
16 जनवरी महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर पूरे राज्य में जनसंकल्प सभा और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी को अब अन्तिम रुप दिया जा रहा है। पूरे राज्य में 1000 से अधिक स्थानों पर छोटी बडी बैठक और सभा आयोजित कर कॉमरेड महेंद्र सिंह के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. जन-संकल्प अभियान द्वारा फासीवाद विरोधी गोलबंदी पर जोर दिया जा रहा है. इस अभियान 15 फरवरी से 20 फरवरी तक पटना में आहूत पार्टी के 11वें महाधिवेशन का नारा ‘फासीवाद मिटाओ, लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ’ जनता का लोकप्रिय नारा बन चुका है. भाकपा माले की इस सभा के जरिए भाजपा विरोधी राजनीतिक शक्तियों को गोलबंद करेगी।इस अवसर पर भाकपा माले राज्य कमिटी ने प्रदेश के तमाम लोकतांत्रिक शक्तियों को विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया है.
सुबह ग्यारह बजे कॉ महेंद्र सिंह के गांव खंभरा में माल्यार्पण किया जाएगा. बगोदर में जनसंकल्प सभा 1 बजे से महेंद्र सिंह बस स्टैंड परिसर में की जाएगी. राज्य कमिटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि 17 वर्ष बीत जाने के बावजूद महेंद्र सिंह के हत्यारों को अबतक पहचान तक नही किए जाने से सीबीआई समेत अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियां ही जांच के घेरे में है। जांच की लंबी अवधि और जांच की मंद गति दोनो ही न्यायिक जांच को पुरा करने के बजाय हत्यारों का ही पक्ष पोषण करने जैसा है। महेंद्र सिंह जैसे शख्शियत की हत्या जांच की ऐसी हालात न्याय की प्रक्रिया पर बड़ा सवाल पैदा करता है।
भुवनेश्वर केवट, राज्य कमिटी सदस्य, माले
0 Comments