Translate

दो दिवसीय साहिबगंज दौरे पर आए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, 612300000 राशि की 27 योजनाओं का हुआ शिलान्यास।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज

नववर्ष के उपलक्ष्य में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन कल से साहिबगंज ज़िले में दो दिवसीय दौरे पर हैं।

जहां मुख्यमंत्री ने आज पतना स्थित अपने आवास पहुंचे जहां वह एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित हुए एवं जनता की समस्या से रूबरू भी हुए।


इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में अभी तक हुई प्रगति से संबंधित समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए।



कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से कुल 61 करोड़,23 लाख की राशि के कुल 27 योजनाओं का उद्घाटन एवं  शिलान्यास किया गया।


इस क्रम में आरईओ से 24, कल्याण विभाग से 02, एनआरइपी से 01 योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों 42 स्वयं सहायता समूह को 21 लाख का सामुदायिक निवेश निधि एवं 03 क्लस्टर लेवल संगठन को निबंधन प्रमाण पत्र दिया गया।

योजनाओं का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री


वहीं बाल विकास परियोजना अंतर्गत 06 लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,04 सेविका  एवं 02 सहायिका को चयन पत्र, आंगनबाड़ी के बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया।

आपको बता दे कि पतना प्रखंड के कुल 156 आंगनबाड़ी केंद्रों में 03 से 06 वर्ष के बच्चों के बीच प्रत्येक बच्चे को दो स्वेटर दिया जा रहा है।



कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत पंपसेट का वितरण, धोती साड़ी योजना अंतर्गत धोती साड़ी, सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न योजना अंतर्गत पेंशन स्वीकृति पत्र, कंबल का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को लाभ, श्रमिकों को जॉब कार्ड का तिलक आदि किया गया मौके पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराने हेतु आवेदन भी दिए जिसका उन्होंने त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिया।


गांव एवं ग्रामीणों की स्थिति को बेहतर बनाना ही हमारी प्राथमिकता :- मुख्यमंत्री-हेमंत सोरेन


कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा सभी का आभार व्यक्त किया एवं

कहा कि आज साहिबगंज कितना प्रखंड में सांकेतिक रूप से परिसंपत्ति बाटी जा रही है सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के

माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर उसका समाधान करने एवं समाज के पिछड़े वंचितों एवं जरूरतमंदों को

सामाजिक सुरक्षा का लाभ जैसे पेंशन, कंबल धोती साड़ी आदि योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है।


उपस्थित लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की हालत सुधारने की अपने स्पष्ट लक्ष्य के साथ आगे

बढ़ रही है। गरीबों एवं मज़दूरों का विकास हो आर्थिक स्थिति मजबूत हो यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारे

किसान मजदूरी छोड़कर खेती से जुड़े सरकार इसके लिए भी लगातार प्रयासरत है इसी कड़ी में बिरसा हरित ग्राम योजना

दीदी बाड़ी योजना राज्य बागवानी मिशन और इस वर्ष वर्षा न होने की स्थिति में फसल राहत योजना पशुपालक किसान

भाइयों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि चलाया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस वर्ष

सरकार नया संकल्प लिया है पूर्व के वर्षों में चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है इसकी

स्थिति एवं प्रगति की दिशा में इस वर्ष सरकार कार्य करेगी और यह सुनिश्चित करें कि की सभी योजनाएं कागज से

निकलकर आपके घरों तक पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि कई चुनौतियों के बीच सरकार पिछड़ेपन के अभिशाप को

दूर करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।




वही बच्चियां अपनी पढ़ाई जारी रख सके इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राशि उनके बैंक

अकाउंट में स्थानांतरित किया जा रहा है एवं उन्हें डॉक्टर इंजीनियर बनने और अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए

भी सरकार उनकी मदद करेगी। बल्कि नौजवानों को तैयारी कर सरकारी अफसर बनने के लिए भी नौजवानों की मदद भी

सरकार करेगी।

  मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि इस वर्ष हमने पंचायत पंचायत शिविर लगाकर यह सुनिश्चित किया कि समस्याओं का

पूर्ण निष्पादन हो और यह बेहद सफल रहा परंतु सरकार के साथ आप सभी जनप्रतिनिधियों स्वयं सहायता समूह की दीदी

भी अपनी ओर से प्रयास करें और समाज में कोई वंचित बुजुर्ग मिले जिन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें पेंशन

दिलाने में मदद करें।



इसी के साथ माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं भी दी।


कार्यक्रम के दौरान राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय हांसदा, उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी गण, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments