आज दिनांक 21/12/22 को स्थानीय लोहिया नगर, अटल क्लीनिक वार्ड नंबर 13 में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा अंतर्गत आज परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने बताया कि परिवार कल्याण दिवस का आयोजन का मूल उद्देश्य परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के उपयोग को प्रचार-प्रसार कर गति देना है तथा सरकार के द्वारा दी जाने वाली परिवार कल्याण योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचना है ।
प्रखंड प्रशिक्षक बेबी कुमारी ने बताया कि
ऐसे दंपत्ति जिनकी हाल ही में शादी हुई है अथवा जिनके एक बच्चा हुआ है उनको अस्थाई परिवार नियोजन के साधन अपनाने चाहिए। दूसरा बच्चा 3 वर्ष से अधिक समय के बाद ही हो तथा ऐसे दंपत्ति जिनको 2 बच्चे हो चुके हैं, उनको यथासंभव परिवार नियोजन का स्थाई साधन यानी नसबंदी करवा लेना चाहिए। नसबंदी में पुरुष नसबंदी सबसे आसान इसके अलावा महिलाओं की नसबंदी परंपरागत अथवा लेप्रोस्कोपी पद्धति से नसबंदी दोनों ही आसान हैं, लेकिन लोग संकोच करते हैं या डरते हैं एवं इसी बीच में अगला बच्चा पेट में गर्भ में आ जाता है, कुछ ऐसी महिलाएं जिन को चौथी और पांचवी बार गर्भधारण होता है वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से गर्भकाल में ग्रसित हो जाती हैं एवं प्रसव के समय बहुत ही कठिनाई होती है।
परिवार कल्याण दिवस के मौके पे दो बच्चों में तीन साल का अंतर रखने पर , पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया गया पहला स्थान पर पुष्पा कुमारी दूसरा स्थान पार्वती द्ववी तीसरा स्थान ललित देवी एवं सान्त्वना पुरस्कार रूबी देवी और निशा देवी को दिया गया इस मौके पे बी टी टी प्रहलाद कुमार, ए एन एम आराध्ना कुमारी, सिम्पू कुमारी, मीरा कुमारी रीना कुमारी,सहिया,ज्योति,अंजू सोनी कुमारी, वार्ड बॉय अनिल कुमार एवं वार्ड नंबर 10 और 13 कि योग्य दंपतियो आदि ने भाग लिया
0 Comments