Translate

बोरियो में हुई निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा एसटी मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

गूंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

भाजपा एसटी मोर्चा के नेतृत्व में मंगलवार को लिट्टीपाड़ा के तिलकामांझी चौक पर साहिबगंज के बोरियो में हुए पहाड़िया युवती की निर्मम हत्या के विरोध में जुलूस निकाला और हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। 


मुख्यमंत्री का पुतला फुकते भाजपा कार्यकर्ता

इस दौरान एसटी मोर्चा संथाल परगना प्रभारी ताला मरांडी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की राज्य में हत्यारा, गुण्डे तत्व, असामाजिक तत्व है वो बेलगाम हो गया है। ये सरकार झारखंड के अमन चैन को बहाल करने में पूरी तरह विफल है।  इसका सबूत बोरियों में जो पहड़िया युवती रबिता पहाड़िन के है। ये मामला सरकार की तुस्टीकरण का नतीजा है। आज इतनी बड़ी घटना होने के वाबजूद भी सरकार की तरफ से जो कड़ी संवेदना व्यक्त की जानी चाहिए ये भी उस दल के नेता ने नही की है। भाजपा सरकार से मांग करती है की इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई करें और इस केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाए।

एसटी मोर्चा संथाल परगना प्रभारी ताला मरांडी का बयान


Post a Comment

0 Comments