Translate

विद्या भारती द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में संकुल स्तरीय बालक बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन।

गूंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में शनिवार को विद्या भारती द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय बालक बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी थाना प्रभारी मिथुन कुमार, मुखिया शिव टुडु, विद्यालय के सचिव गणेश ठाकुर एवं विभाग सह निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों के बीच संबोधित किया गया। 



कार्यक्रम के अंतर्गत उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया, सरस्वती शिशु मंदिर हिरणपुर, सरस्वती शिशु मंदिर लिट़्टीपाड़ा, एवं सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़ के भैया एवं बहनों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बालक बालिकाओं का कबड्डी, सामूहिक नृत्य, भाषण, अल्पना ,चित्रांकन, 100मीटर दौड़ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रस्तुत कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं दीदी जी ने सहयोग प्रदान किया। 

Post a Comment

0 Comments