Translate

लक्ष्य के अनुरूप करे प्रदर्शन, योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी :- उपायुक्त

गूंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

जिला समन्वय समिति की बैठक की कार्यवाही का उपायुक्त ने विभागवार अनुपालन की समीक्षा बैठक की।  बैठक में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री फसल राहत योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, प्री मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, छात्र – छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पंचायती राज विभाग के तहत 15 वें. वित्त आयोग के तहत संचालित योजना, आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, उर्जा विभाग, शिक्षा विभाग, गव्य एवं पशुपालन विभाग आदि से संबंधित योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की। उपायुक्त ने योजनाओं के प्रगति पर तेजी लाने को संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया। वहीं, प्रगति में अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारी से समीक्षा करते हुए समस्या के निदान को लेकर अविलंब कार्रवाई करने एवं दिसंबर माह में सभी योजनाओं की प्रगति लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत करने को कहा। 



इस दौरान उपायुक्त ने पिछले दिनों दो चरणों में आयोजित आपकी सरकार, आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त विभागवार आवेदनों के निष्पादन एवं लंबित आवेदन की समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी विभागों को योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन त्वरित करने को कहा। कहा कि इसकी प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने निष्पादन लंबित होने के कारणों के संबंध में भी बीडीओ/सीओ एवं विभाग के पदाधिकारियों से पूछा और जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने समन्वय बनाते हुए आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लक्ष्य के अनुरूप प्रखंड स्तरीय समिति से अनुशंसा कर जिला को समर्पित करने को कहा। वहीं, जिला पशुपालन पदाधिकारी को जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को रखने का निर्देश दिया। वहीं, कक्षा 09 से 12 एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र – छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लक्ष्य को पूरा करने को कहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को योजनाबद्ध कार्य करने का दिशा निर्देश दिया। 



मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित व सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं बीडीओ, सीओ समेत अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments