Translate

अवैध कोयला तस्करी कर रहे चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गूंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

नगर थाना अंतर्गत माली पाड़ा मोड में नगर थाना की पुलिस ने चार व्यक्ति को चोरी का कोयला ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा  है। 


चारों प्राथमिकी अभियुक्त धन चंदनतुरी पिता स्वर्गीय श्यामानंद तुरी कुसमा डांगा थाना पाकुड़ नगर, सफीकुल शेख पिता स्वर्गीय एकरामुल शेख  झिकर हटी थाना पाकुड़ मुफस्सिल, जहीरुल शेख पिता सत्तार शेख ग्राम रामपुर थाना पाकुड़ नगर, मौजा हर्ष एक पिता नजीर हुसैन चंचकी थाना मुफस्सिल पाकुड़ उक्त चारों व्यक्तियों को बालीपाड़ा मोड़ के समीप चोरी का अवैध कोयला ले जाते हुए पाकुड़ पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। चारों अभियुक्तों पर धारा 414/34 के तहत मामला नगर थाना में दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments