फादर स्टैन स्वामी के न्याय की
अमेरिकी कम्पनी आर्सेनल कंसलटेंसी द्धारा फादर पर लगाए फर्जी अरोपों की खुलासे के बाद आज शहीद फादर स्टैन स्वामी न्याय मोर्चा ने अल्बर्ट एक्का चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर फादर के मौत के दोषियों को सजा देने की आवाज फिर से बुलंद किया। विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ताओं ने एक मंच पर जुटकर फादर स्टैन स्वामी के न्याय का संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया। अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रतिवाद में जुटे वाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा की केंद्र की गृह मंत्रालय और एनआईए द्वारा फादर पर लगाए आरोपों पर सभी लोगों को पहले ही भरोसा और विश्वाश नहीं था। हर लोग सच से पहले ही वाकिफ थे। अब एजेंसी द्वारा उजागर किए तथ्यों से साफ है की फादर स्टैन को सबक सिखाने के लिए इन्हें साजिश कर फंसाया गया है। इनकी लेप टॉप में हैंक कर डाले गए तथ्यों की समय पर जांच नही की गई अगर ऐसा किया जाता तो फादर आज भी हमारे बीच जिंदा होते। फादर स्टैन के मामले में कम्पनी के खुलासे को केंद्र या एनआईए द्वारा अभी तक चुनौती नहीं दिया जाना और अबतक अपना पक्ष भी नहीं रखना न्याय और संविधान का गला घोटाने जैसा है। सामाजिक राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता फादर स्टैन स्वामी के न्याय के लिए संघर्ष तेज़ करेगा।
मानव श्रृंखला कार्यक्रम के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय को एक सात सूत्री मांगपत्र सौंपा गया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता दयामणि बारला, फादर टोनी, भाकपा माले के केंद्रीय कमिटी सदस्य शुभेंदु सेन, माकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, भाकपा के जिला सचिव अजय सिंह , राजद के वरिष्ठ नेता राजेश यादव, मासस नेता सुशांतो मुखर्जी, माले नेता भुवनेश्वर केवट नंदिता भट्टाचार्य, माकपा नेता समीर दास, सूखनाथ लोहारा, भाकपा के सचिदानंद मिश्र, माले नेता मोहन दत्ता, तारामणि साहू, इस। सीटू नेता एस के रॉय, इंसाफ मंच के नदीम खान, मोहम्मद अजहर कासमी, हर्षणारायण सिंह,प्रफुल लिंडा, सुगिया, फादर सोविस्टेन, आयती तिर्की शान्ति सेन आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।। इसके पूर्व फादर स्टैन की हत्या के दोषियों को सजा के लिए संघर्ष को तेज करने की योजना के लिए भाकपा राज्य कार्यालय में एक बैठक हुई न्याय के लिए उच्चतम न्यायलय का भी दरवाजा खटखटाने से लेकर सड़कों में भी संघर्ष तेज करने का फ़ैसला लिया गया है। अध्यक्षता फाइटर टोनी और संचालन भूवनेश्वर केवट ने किया।
भुवनेश्वर केवट रांची
0 Comments