शीतकालीन सत्र : अंबा का अपनी ही सरकार पर आरोप, सदन में आश्वासन के बावजूद नहीं होता काम
रांची
सत्ता पक्ष की विधायक अंबा प्रसाद ने सदन में अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया है। तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछे गए सवाल पर मिले सरकार के जवाब से वह नाराज थीं। उन्होंने स्पीकर से कहा कि सदन में आश्वासन मिलने के बाद भी काम नहीं होता है। दरअसल अंबा ने यह पूछा था कि क्या सरकार बड़कागांव और केरेडारी में हो रही बिजली समस्या से निजात के लिए फीडर निर्माण का विचार रखती है।
शीघ्र होगा फीडर निर्माण
अंबा के सवाल पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही फीडर निर्माण होगा। जिसपर अंबा ने कहा कि कबतक होगा यह समय सीमा तय हो। जिसके बाद मंत्री ने कहा कि फीडर निर्माण के लिए उपयुक्त को जमीन आवंटन के लिए निर्देशित किया गया है।
0 Comments