Translate

प्रेस दिवस का आयोजन,डीसी नैंसी सहाय एवं डीडीसी प्रेरणा दीझित हुए शामिल





"राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका"  विषय पर हुई चर्चा ।




राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय नीलाम्बर पीताम्बर चौक स्थित होटल वैली व्यू में जिला जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया । बुधवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में *"राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका"* विषय पर परिचर्चा की गई । इस सेमिनार का उदघाटन हजारीबाग जिले की डीसी नैंसी सहाय,डीपीआरओ पंचानन उरांव,अभिजीत सेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर डीसी श्रीमती सहाय ने कहा,कि आप सब पत्रकार हैं । मैं भी पत्रकार परिवार से आती हूं,इसलिए मैं पत्रकार के समस्याओं और चुनौतियों से भली भांति परिचित हूं । डीसी श्रीमती सहाय ने कहा,कि मीडिया प्रजातंत्र का सशक्त प्रहरी है । न्यायपालिका,विधायिका एवं कार्यपालिका के बाद मीडिया को चौथा स्तम्भ के रूप में जाना जाता है । मीडिया लोकतंत्र एवं लोगों के बीच सेतु का काम करती है । डीसी श्रीमती सहाय ने कहा,कि पत्रकार लेखनी के माध्यम से समाज को न केवल दिशा देते हैं बल्कि समस्याओं एवं गड़़बड़ियों को उजागर भी करते है । जिला प्रशासन हमेशा पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के निदान के लिए आगे रहेगा । इस अवसर पर डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने भी मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा,कि समाज के निर्माण में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका है इस नाते पत्रकारों के ऊपर समाज के प्रति जिम्मेवारी बढ़ जाती है । डीडीसी ने विशेष रुप मिडिया को सही तथ्यों के साथ सूचना को प्रसारित करने की अपील की । डीडीसी ने अपने विद्यार्थी जीवन में समाचार पत्र की भूमिका की भी चर्चा की । इस अवसर पर जिले के तमाम पत्रकार शामिल हुए तथा जफरुल्लाह सादिक ने मंच का संचालन किया ।

Post a Comment

0 Comments