Translate

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल में साहेबगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत की टीम गठित।

गोपाल शर्मा   

झारखंड/ साहेबगंज 

पर्यटन,कला,संस्कृति खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के आलोक में  जिला प्रशासन साहेबगंज के द्वारा प्रखंड कार्यालय साहेबगंज द्वारा आज रामपुर पंचायत के 18 से 40 वर्ष के युवाओं के बीच दो टीम का गठन कर फुटबॉल मैच का अयोजन रेलवे मैदान, सकरीगली में किया गया।



         जिससे एक बेहतर 16 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जो प्रखंड स्तर पर अपने पंचायत का प्रतिनिधित्व करेगें।   इसके पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी , साहेबगंज सुबोध कुमार, जिला ओलांपिक संघ के सचिव माधव चन्द्र घोष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।



         इस अवसर पर विवेक राज, संतोष यादव, गौतम यादव, रुदल यादव, गुरु चौधरी, वार्ड सदस्य सुनील यादव का सहयोग सराहनीय रहा। विजेता टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया।


Post a Comment

0 Comments