गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज • बरहेट प्रखण्ड के पंचकठिया बाजार एवं पंचकठिया संथाली पंचायत, • बरहरवा प्रखण्ड के मधुवापाड़ा पंचायत, • उधवा प्रखण्ड के श्रीधर दियारा पंचायत, • बोरियो प्रखण्ड के पोआल पंचायत, • तालझारी प्रखण्ड के पोखरिया पंचायत, • साहेबगंज प्रखण्ड के मखमलपुर दक्षिण पंचायत, • राजमहल प्रखण्ड के पड़रिया में शिविर का आयोजन उक्त प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के अगुवाई में किया गया जहां संयुक्त रूप से सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं मौके पर जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं से रूबरू भी हुए।
इन प्रखंडों के पंचायतों में आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, चिकित्सा सहायता योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना,बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना,सर्वजन पेंशन योजना,ग्रीन राशन कार्ड, सेवा गारंटी अधिनियम के तहत फॉर्म्स व अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई साथी इनके फॉर्म भी भरवाए गए जिससे अब कई ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
इसके अलावे शिविर के माध्यम से भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई.श्रम तथा प्रवासी मजदूरों - परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक किया गया।
शिविर के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने आम जनता से अपील किया कि धान अधिप्राप्ति हेतु किसान अपना निबंधन, कराएं एवं हड़िया शराब के व्यापार में संलग्न महिलाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे ऋण के आधार पर रोजगार के नए अवसर तलाश करें।
इस क्रम में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया जबकि जॉब कार्ड, धोती साड़ी लुंगी एवं कंबल का वितरण आदि किया गया।
0 Comments