Translate

नेहरू युवा केंद्र द्वारा ज़िले के सिदो कान्हू सभागार में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन 2022 का आयोजन।

गोपाल शर्मा   

झारखंड/ साहेबगंज 

नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा तटों की साफ-सफाई एवं नदी को साफ रखने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा ज़िले के सिदो कान्हू सभागार में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन 2022 का आयोजन किया गया।



       कार्यक्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी शुभम चंद्रन परियोजना पदाधिकारी अंकित कुमार सिंह प्रोफेसर रिजवी प्रोफेसर कुणाल कांत वर्मा गंगा विचार मंच के सदस्य भी उपस्थित रहे।



कार्यक्रम के माध्यम से अतिथि गणों ने अपने अपने विचार युवाओं के समक्ष रखे और कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि झारखंड के एकमात्र ज़िले साहिबगंज से होकर गंगा गुजरती है परंतु हमें अपने इस सौभाग्य पर गर्व करने के साथ-साथ नदी,अपने जिले मोहल्ले गांव समाज और वातावरण को स्वच्छ जिम्मेदार रखने की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।


 

       कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 20 से 30 वर्ष की आयु के लोग युवा पंक्ति में खड़े रहते हैं इसलिए क्योंकि यही वह उम्र है जब किसी भी इंसान में सबसे अधिक पोटेंशियल होता है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है कि आप दृढ़ संकल्पित हो कि हमें मिलकर मां गंगा इसके तट और अपने जिले को स्वच्छ बनाना है।


        उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने गंगा में अपशिष्ट पानी प्रवाहित ना हो इसके लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया है। इसके अलावा गंगा तट पर बसने वाले 76 गांव में सोकपिट बनाया है जिससे सीधे नदी में गंदा पानी प्रवेश ना करें परंतु जिला प्रशासन के साथ-साथ आपको भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।


        जन जन तक जागरूकता फैलाने में सबसे अग्रणी भूमिका आप युवाओं की है उन्होंने आग्रह किया कि आप सभी युवा गांव पंचायतों कस्बा मोहल्ले और अपने घरों में लोगों को स्वच्छता को लेकर प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि अगर हम सभी मिलकर यह ठान लें कि हमारे जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाना है तो निश्चय ही आने वाले दिनों में हमें एक भी प्लास्टिक का कूड़ा कचरा सड़क पर दिखाई नहीं देगा। इसी दृढ़ संकल्प के साथ हम सभी को प्ले ना है कि हम सब स्वच्छता बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments