Translate

साहेबगंज के लिए सौगात आयोजित कार्यक्रम में ₹104 करोड़ की योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन और शिलान्यास।

 गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के दूसरे दिन साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन सम्मिलित हुए।


इस दौरान भव्य रुप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में माननीय मुख्यमंत्री, एवं माननीय ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, माननीय श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सरकार के मुख्य सचिव विनय कुमार चौबे मुख्यमंत्री के सलाहकार अभिषेक प्रसाद, माननीय सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र विजय हांसदा, माननीय विधायक बोरिओ विधान सभा क्षेत्र, लोबिन हेंब्रम, माननीय विधायक राजमहल विधानसभा क्षेत्र अनंत ओझा, जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू उपस्थित हुई।



माननीय मुख्यमंत्री एवं अतिथि गणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां सभी का पौधा एवं संथाली टोपी देकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।


कार्यक्रम के दौरान स्वागत अभिभाषण देते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं साहिबगंज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उनका धन्यवाद भी किया।

इस दौरान उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि साहिबगंज जिले में के सभी 09 प्रखंडों के 162 पंचायतों में क्रमवार ढंग से कैंप लगाकर जनता की समस्याओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन साहिबगंज दूसरे चरण में बचे हुए पंचायतों में भी शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आवेदन लेकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना से जोड़ने उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने हेतु तत्परता से कार्य कार्य करेगी।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा.....  

माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए दूर-दूर से आकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया।

साथ ही उन्होंने संथाल परगना की वीरभूमि पर सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम से ही पता चलता है कि सरकार की मंशा क्या है पहले चरण में 22 अक्टूबर तक कार्यक्रम चला जिसमें गांव गांव पंचायत पंचायत पर समस्याएं सामने आई और उनका निष्पादन किया गया। अब दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है तथा लोगों की समस्याओं का निपटारा और लोगों तक सरकार एवं अधिकारियों की पहुंच सुनिश्चित कराई जा रही है।


उन्होंने कहा कि सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है तथा पंचायतों में शिविर लगाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष भी आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला था जिसमें 3500000 आवेदन प्राप्त हुए तथा 99% आवेदनों का निष्पादन हुआ जो सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। आज झारखंड के भौगोलिक बनावट के अनुसार ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर सरकार और अधिकारियों की पहुंच दुर्लभ रही है। परंतु इस कार्यक्रम के आने से अधिकारी एवं सरकार उन पंचायतों में जाकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा रहे हैं। जिससे लोगों को सरकारी व्यवस्था पर पुनः विश्वास हो रहा है लोग हजारों की संख्या में शिविर आ रहे हैं तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका निपटारा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार शिविरों के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियों पर अपनी नजर भी बनाई हुई है। इसके लिए प्रतिदिन मॉनिटरिंग किया जा रहा है और हमारे राज्य के वरीय पदाधिकारी गण भी सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार अपना पूरा सहयोग करते हुए शिविरों में लाभ देना सुनिश्चित करा रहें हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से 15 दिनों में 2100000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें ज्यादातर मामलों का निपटारा हुआ है साथ ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि 900000 बच्चियों को आच्छादित किया जाए।

इसके अलावा सरकार ने किसानों को सुखाड़ से राहत देने के लिए राज्य भर के 3000000 किसानों को ₹35000 की अग्रिम राहत राशि दान देने का निर्णय लिया है।



आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ने साहेबगंज को बड़ा तोहफा दिया एवं कुल 10481.00 लाख रुपए की राशि के 09 योजनाओं का उद्घाटन तथा 14 योजनाओं का शिलान्यास एवं कुल 23 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।


इस बीच माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन के कर कमलों से आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत मानव क्षति के उपरांत आपदा प्रबंधन विभाग से ₹400000 511 लाभुक को प्रदान किया गया। वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 2 लाभुकों को ₹30000 की राशि। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुकों को प्रशस्ति पत्र,सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत 2 लाभुकों बाबा साहेब भीमराव आवास स्वीकृति पत्र का वितरण मनरेगा अंतर्गत योजनाओं की स्वीकृति पत्र,जेएसएलपीएस द्वारा सामुदायिक निवेश निधि एवं फूलो झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत चेक वितरित किया।


इसके अलावे मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत चार लोगों को स्वीकृति पत्र, राज्य विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 01 लाभुक को स्वीकृति पत्र प्रदान किया।


कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,अपर समाहर्ता विनय मिश्र कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज राहुल जी आनंद जी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिले के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि हजारों की संख्या में लोग, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण तथा अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments