Translate

सूचना भवन, गोड्डा | जिला जनसम्पर्क कार्यालय










प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 496

दिनांक :- 20/10/2022*l


■"आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 8 ,नगर पंचायत महागामा के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 सहित 8 प्रखंडों के 10 पंचायत में आयोजित हुआ शिविर


■ शिविर में शिकायतों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन


■ शिविर में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी


■ चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी किया गया वितरण





"आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" के तहत आज गोड्डा जिले के 8 प्रखंडों के अंतर्गत 10 पंचायत में एवं गोड्डा नगर परिषद के वार्ड नंबर 8, नगर पंचायत महागामा में वार्ड नंबर 5 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।


"आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार अंतर्गत विभिन्न प्रखंड के अंतर्गत प्रतिनिधि पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उनके द्वारा सभी स्टॉल का भ्रमण कर प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी ली गई। उनके द्वारा योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी लूंगी, कंबल, मनरेगा योजना स्वीकृति पत्र ,बाबासाहेब अंबेडकर आवास योजना स्वीकृति पत्र इत्यादि का भी वितरण किया गया।





'आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार "कार्यक्रम के तहत आज निम्न प्रखंड के पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया:-


1. मखनी एवं निपनियां पंचायत, प्रखंड -गोड्डा

2. पोड़ैयाहाट पंचायत , प्रखंड - पोड़ैयाहाट

3. बड़ा पाकतरी पंचायत, प्रखंड - सुंदरपहाड़ी

4. माल निस्तारा एवं बिसाहा पंचायत,प्रखंड - पथरगामा

5. गढ़ी पंचायत, प्रखंड -महागामा

6. मधुरा पंचायत प्रखंड- मेहरमा

7. मानिकपुर पंचायत प्रखंड- ठाकुरगंगटी

8. नीमाकला पंचायत प्रखंड- बोआरीजोर

9. वार्ड नंबर - 8 ( गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र)

10. वार्ड नंबर - 5 (नगर पंचायत महागामा)





अब तक 53385 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 42756 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका हैं।


दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में आयोजित "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 53385 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 42756 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है। 10629 आवेदन के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है।


इस दौरान विभिन्न पंचायतों में प्रतिनियुक्त किए गए वरीय पदाधिकारी गण , अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरभ कुमार भुवानिया,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, जिले से प्रतिनियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारीगण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया , प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित थे।

====================

#TeamPRD(Godda)

Post a Comment

0 Comments