Translate

शहीदों के याद में दी गई श्रदांजलि

पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा सलामी देते हुए


झारखंड गोड्डा जिला क्षेत्र अंतर्गत शहीद हुए जवानों को आज दिनांक 21 10 2022 को पुलिस केंद्र सिकटिया में संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया ।
छायाचित्र पर चक्र तथा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि 

जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय एवं  शहीदों के परिजन तथा गोड्डा जिला बल के पदाधिकारी तथा कर्मी द्वारा गोड्डा जिला में शहीद हुए जवानो के सम्मान में  शहीद कर्मियों  के छायाचित्र पर चक्र तथा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई ।

एवं उनके सम्मान में शोक सलामी दी गई पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उनके समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई शहीदों के परिजनों में शहीद संदीप झा, शहीद छोटेलाल  किसकु ,एवं शहीद सुरेंद्र प्रसाद साहा के परिजन उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर थाना से पदाधिकारी पुलिस केंद्र के सभी पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे

सम्मान में शोक सलामी दी गई 


Post a Comment

0 Comments