Translate

टेकलाल महतो का शव पहुचते ही मचा कोहराम, गांव में मातम





हजारीबाग: बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत गालहोबार के केंदुआडीह निवासी दशरथ महतो के 45 वर्षीय पुत्र टेकलाल महतो का शव गुजरात से केंदुआडीह पहुंचा तो परिजनो के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा गांव में मातम छा गया।मृतक टेकलाल महतो की पत्नी व उनके बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था।वे लगातार अचेत हो जा रहे थे।सभी इस विलाप को देखकर लोग भी अपने-अपने आंसू रोक नही पाये।मृतक टेकलाल महतो अपने पीछे पुत्र सुनिल कुमार(24),पुत्री पुनम कुमारी(19),सुषमा कुमारी(17) व खुशबू कुमारी(14) छोड़ गया।बताते चले कि टेकलाल महतो की मौत शुक्रवार रात दो बजे गुजरात में काम दौरान उनके ऊपर टायर गिरने से घटना स्थल पर ही मौत गयी थी।वह गुजरात में विदेशी जापान की टायर बनानेवाली कंपनी में कार्यरत था।वही प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने इस दुःखद घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आज हमारे हजारीबाग,गिरिडीह,बोकारो जिले अधिकतर मजदूर पलायन कर चुके हैं और देश से लेकर विदेशो में काम कर रहे हैं।जहां पर आये दिन प्रवासी मजदूरो की मौत की खबर आते रहती हैं।लगातार प्रवासी मजदूरो की मौत होने से आज हमारे क्षेत्र के लिए बडी चिंता का विषय बन चुका हैं।ऐसे में सरकार को झारखंड में ही रोजगार देने की जरूरत हैं।ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।मैं सरकार से निवेदन करना चाहता हूँ मृतक टेकलाल महतो के परिवार को कंपनी के साथ-साथ सरकार की ओर से भी मुआवज़ा राशि दी जाय।

Post a Comment

0 Comments