दिल्ली
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री आनंद ममानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा:-
“कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री आनंद ममानी के निधन से दुखी हूं। वह एक मजबूत नेता थे, जिन्होंने बड़े पैमाने पर सामाजिक सशक्तिकरण के लिए काम किया। उन्होंने पूरे कर्नाटक में बीजेपी को मजबूत करने के लिए भी काम किया। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।”
https://twitter.com/narendramodi/status/1584053523796590592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1584053523796590592%7Ctwgr%5E3586886eb371832571f144687019ced7d96c716d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1870442
0 Comments