गोपाल शर्मा झारखंड/ साहेबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं का बचत बैंक खाता खुलवाने हेतु 2 नवंबर से 5 नवंबर तक प्रखंड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित करना निर्धारित किया गया है।
इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का बचत बैंक खाता खोले जाने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने प्रखंड वार छात्र छात्राओं के बैंक खातों की जानकारी ली एवं जिन बच्चों को बैंक खाता नही खुला है, उनका ख़ाता किन कारणों से नहीं खुल सका है उन त्रुटियों को दूर कर सभी का जल्द से जल्द सभी प्रक्रिया पूर्ण कर बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, एल डी एम, विभिन्न बैंक के बैंक मैनेजर, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments