Translate

तेनुघाट ओपी में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, अंचल अधिकारी आफताब आलम, पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक राम के उपस्थिति में ओपी प्रभारी छटन महतो के द्वारा शांति समिति बैठक की गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- तेनुघाट ओपी में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, अंचल अधिकारी आफताब आलम, पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक राम के उपस्थिति में ओपी प्रभारी छटन महतो के द्वारा शांति समिति बैठक की गई। जिसमें सभी समुदाय के लोग उपस्थित हुए। तेनुघाट ओपी क्षेत्र में चार जगहों पर पूजा पंडाल लगा कर प्रतिमा स्थापित होता है। तेनुघाट शिविर संख्या दो में एक, शिविर संख्या एक में तीन जगहों पर जिसमें एफ टाइप चौक, न्यू मार्केट, बिरसा चौक में प्रतिमा स्थापित होता है।

अंचल अधिकारी आफताब आलम ने कहा कि सोशल मीडिया में यदि कोई आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करता है तो पहले प्रशाशन को सूचना दे स्वयं संज्ञान नहीं ले।

अंचल अधिकारी अशोक राम एवं बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि विसर्जन के समय समिति के सदस्य और पदाधिकारी स्वयं रहे और नदी तालाब में गहराई देख कर विसर्जन करे। ताकि विसर्जन किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं नहीं हो। और पंडालों में दीप प्रज्वलित के समय समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी है मंडप ध्यान देने की आवश्यकता है। और सरकार द्वारा दी गई दिशा निर्देश को पालन करने की अपील किए हैं।

इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, संतोष श्रीवास्तव, लालबहादुर शर्मा, असलम अंसारी, लाल बाबू, मिथुन चंद्रवंशी, श्रीराम हेंब्रम, सेवा गांझू, माखन गुप्ता, सीताराम सोरेन, जगदीश सिंह, पंकज तिवारी, रंजीत कुमार, रिजवान अंसारी, भारत सिंह, राजन नायक, इजहार अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments