Translate

सात दिनों के अंदर कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक कमी का करें समाधान - डीसी, बोकारो

सात दिनों के अंदर कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक कमी का करें समाधान - डीसी, बोकारो...

=============================

सभी बीआरपी एवं सीआरपी को विद्यालय भ्रमण करना अनिवार्य- डीसी, बोकारो...

=============================

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग का किया विस्तृत समीक्षा बैठक...

=============================

सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति मंत्री बनाने का भी निर्देश...

=============================

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आज दिनांक 14 अगस्त, 2025 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग, एमडीएम, समग्र शिक्षा के तहत जिले के सभी कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन, सीआरपी, बीआरपी, बीईईओ एवं बीपीओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे उपस्थित थे। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय संचालन, छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन एवं बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही बैठक में माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, एमडीएम योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई।

कक्षाओं के सुचारू संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए-

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जाय। मध्याह्न भोजन योजना की नियमित मॉनिटरिंग, छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, अधूरा भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने और शैक्षणिक सत्र के अनुसार गतिविधियों के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समय पर उपस्थिति व कक्षाओं के सुचारू संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, जिले में चल रहे शैक्षणिक नवाचारों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष कार्यक्रम भी संचालित किए जाए।

सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति मंत्री बनाने का भी निर्देश-

प्री मैट्रिक स्कोरशिप लेने हेतु कल्याण विभाग द्वारा विस्तृत प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति मंत्री बनाने का भी निर्देश। इसके लिए एक सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट भेजने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि Cm scholarship में सभी विद्यालय को यह प्रमाण पत्र देना कि मेरे विद्यालय में सभी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति मिल चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि अगर जिन विद्यार्थियों के बैंक खाता उपलब्ध नहीं है तो वैसे विद्यार्थियों जो कक्षा 01 से 08 तक के अभिभावकों के बैंक खाता में छात्रवृत्ति भेज सकते है। ताकि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रख सकते है। साथ ही हर हाल में अगले माह सितम्बर, 2025 तक सभी बच्चों को स्कूल ड्रेस का पैसा उनके खाता में चला जाना चाहिए ताकि वो बच्चे स्कूल ड्रेस सिलवाकर अक्टूबर से लगातार पहनकर आना अनिवार्य है। 

सभी बीआरपी एवं सीआरपी को विद्यालय भ्रमण करना अनिवार्य-

पुस्तक वितरण के सम्बन्ध में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने आगामी 30 अगस्त, 2025 तक सभी बीआरपी सभी अपने अपने क्षेत्रांतर्गत सभी विद्यालयों में घूमकर पुस्तक का डीटेल ले फिर उक्त विद्यालय में ससमय पुस्तक उपलब्ध कराए। उन्होंने डीईओ को कहा कि सभी बीआरपी को हर हाल में 15 अगस्त, 2025 को पिछला बकाया वेतन देने का निर्देश दिया। साथ ही डीईओ, डीएसई एवं अन्य जो भी विद्यालय भ्रमण करते है उसकी भ्रमण रिपोर्ट डीटेल भेजे। ताकि मुझे जानकारी हो सके कि भ्रमण कर रहे है। साथ ही सभी बीआरपी एवं सीआरपी को विद्यालय भ्रमण करना अनिवार्य है। उन्हें हर हाल 20 स्कूलों का भ्रमण करना है। 

स्कूलों में जो भी समस्या है उसकी सूची 25 अगस्त 2025 तक दे-

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के हर पंचायत में एक मॉर्डन विद्यालय बनाना अनिवार्य है, जिसके तहत उक्त विद्यालय में सभी सुविधा उपलब्ध हो, जिसमें बिजली, पीने योग्य शुद्ध जल, खेलकूद की व्यवस्था, पर्याप्त शिक्षक, विद्यालय में पर्याप्त कमरे, बच्चों के लिए साफ सुथरे शौचालय, स्मार्ट बोर्ड, कम्प्यूटर, सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो। उसकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराए। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सभी बीआरपी को निर्देश दिया कि जिलेभर के जिस स्कूलों में जो भी समस्या है उसकी सूची 25 अगस्त 2025 तक दे। ताकि उक्त समस्या को दूर किया जा सके। 

एक पेड़, अपने मां के नाम कार्यक्रम के तहत आगामी 15 सितंबर, 2025 तक सभी बच्चों को एक पेड़ लगाना है। साथ ही पेड़ लगाते हुए फोटो खींचकर अपलोड करना है। 

बैठक के दौरान जिले के सभी कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन, सभी सीआरपी, सभी बीआरपी, सभी बीईईओ एवं सभी बीपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments