धान कटनी का उत्सव मनाने की कार्य योजना बनाने का निर्देश- डीसी, बोकारो...
=============================
अयोग्य लाभुक अगले 15 दिनों के भीतर अपना राशन कार्ड प्रत्यापित करें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डीसी, बोकारो...
=============================
प्रत्येक मार्केटिंग ऑफिसर नियमित रूप से पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करें...
आज दिनांक 14 अगस्त, 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खलको, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार उपस्थित थे। बैठक के क्रम में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह 2025 के खाद्यान्न वितरण की अधिकतम स्थिति की भी समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से सत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने एनएफएसए जेएसएफएसएस योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण चना दाल वितरण, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, चीनी और नमक का वितरण पीवीटीजी, जन वितरण प्रणाली, ग्रीन राशन कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं की अध्ययन स्थिति का क्रमवार समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय में लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
धान कटनी का उत्सव मनाने की कार्य योजना बनाने का निर्देश-
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में कहा कि किसानों को उनके हक एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु उनका अधिक से अधिक निबंधन करने इसके लिए आपूर्ति विभाग को निबंधन अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले धान अधिप्राप्ति का लाभ अधिकाधिक मिले इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से धान कटनी का उत्सव मनाने की कार्य योजना बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी का संधारण करें-
किसानों को धान अधिप्राप्ति कर रकम जल्दी उन्हें प्राप्त हो इसे सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने निदेशित किया की मार्केटिंग ऑफिसर जन वितरण दुकानदारों के साथ बैठक करें नियमानुसार स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी का संधारण करें साथ ही सभी पीडीएस दुकानदार अपने पीडीएस दुकानों के बाहर लाभुकों की सूची लगे ताकि अनाज वितरण में पारदर्शिता लाई जा सके।
अयोग्य लाभुक अगले 15 दिनों के भीतर अपना राशन कार्ड प्रत्यापित करें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी-
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने समीक्षा के क्रम में कहा कि वैसे लागू जो सुखी संपन्न है एवं राशन कार्ड रखने की पात्रता नहीं रखते वह अपना राशन कार्ड 15 दिनों के अंदर प्रत्यर्पित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए उठाव किए गए राशन के विरुद्ध नियमानुसार वसूली की जाएगी।
प्रत्येक मार्केटिंग ऑफिसर नियमित रूप से पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करें-
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सभी मार्केटिंग ऑफिसर महीने में कम से कम 15 से 20 पीडीएस दुकानों का फिजिकल इंस्पेक्शन करने का निर्देश दिया। निदेशित किया गया कि वह टीडीएस दुकानों का फिजिकल दुकानों का फोटोग्राफ्स के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे।
समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बोकारो जिला, सहित अन्य उपस्थित थे।
0 Comments