Translate

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तेनुघाट जेल में जेल अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तेनुघाट जेल में जेल अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बंदियों को कानूनी जागरूकता दिया गया। कानूनी जानकारी देते हुए सब जज सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय ने बंदियों को सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके बाद सभी को बताया कि जेल से बाहर निकलकर एक अच्छे नागरिक बने। उन्होंने बताया कि हमें स्वतंत्रता सेनानी ने अंग्रेजो से लड़कर आजादी दिलाई। हमें भी इसी प्रकार देश की सेवा कर अपने, अपने परिवार और देश का नाम रौशन करना चाहिए। पैनल अधिवक्ता कल्याणी ने बंदियों को कानूनी जानकारियां देते हुए बताया कि दहेज लेना और देना दोनों अपराध है इसलिए हमें इससे बचना चाहिए। मंच संचालन करते हुए अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने बंदियों को कानूनी जानकारियां देते हुए बताया कि पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। आपको भी जेल से बाहर निकल कर सही राह पर चलते हुए देश का नाम रौशन करने के लिए आस पड़ोस को बताना होगा। स्वागत भाषण जेल अधीक्षक अरुणाभ और धन्यवाद ज्ञापन जेलर नीरज कुमार ने किया। मौके पर संजय मंडल, सूरज मोदी, विजय कुमार, मदन प्रजापति, शिवम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments