मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट सहित आसपास के क्षेत्रों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बेरमो अनुमंडल का मुख्य समारोह तेनुघाट स्थित चिल्ड्रन पार्क में आयोजित किया गया। यहां अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने जनता को संबोधन किया।
बताते चलें कि स्वतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट, डीएवी पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार, कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय गोमियां सहित अन्य विद्यालय के बच्चों ने यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
अनुमंडल मुख्यालय में उपरोक्त पदाधिकारियों के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर सब जज सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर तेनुघाट में झंडोत्तोलन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय और आवास, चिल्ड्रन पार्क, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवास और कार्यालय में तिरंगा फहराया गया। तेनुघाट उपकारा में उपकारा अधीक्षक अरुणाभ द्वारा ध्वजारोहन किया गया। तेनुघाट अधिवक्ता संघ परिसर में संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने, गोमिया पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र कुमार द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय तेनुघाट और मोहन गंझू चौक पर, शहीद पार्क में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार कनिष्क, तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो द्वारा ओपी परिसर मे, अधिवक्ता संघ कार्यालय पर अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, तेनुघाट डिग्री कॉलेज में प्राचार्य सुदामा तिवारी द्वारा, तेनुघाट इंटर कॉलेज में प्राचार्य बबलु कुमार, तेनुघाट पंचायत में मुखिया नीलम श्रीवास्तव, जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में प्राचार्य विपिन कुमार द्वारा, डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में प्राचार्या स्तुति सिन्हा द्वारा झंडा फहराया गया। वहीं किरण बेबीज पैराडाइज विद्यालय में सचिव अजीत कुमार लाल द्वारा तथा प्रेस क्लब में बीरेंद्र प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। तेनुघाट शिविर संख्या 2 भारत माता मंदिर गोमिया पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, झारखंड पेंशन कल्याण समाज तेनुघाट में छोटन राम ने झंडा फहराया।
इस अवसर पर विद्यालयों में बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, सब जज सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय सहित अन्य दर्जनों गणमान्य द्वारा उपस्थित बच्चों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।
वहीं चिल्ड्रेन पार्क में परेड, झांकी, नृत्य प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार, गोमिया इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार रितु रंजन कुमार, नवोदय विद्यालय तेनुघाट के प्राचार्य बिपिन कुमार, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, बीरेंद्र प्रसाद आदि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं किरण बेबीज पैराडाइज विद्यालय में बच्चों ने नृत्य, संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को प्रसन्न किया।
0 Comments