टाउन हॉल सभागार में आयोजित परामर्श - आवेदन शिविर में विस्थापित युवा हुए शामिल
============================
निःशुल्क कोचिंग एवं कौशल विकास कार्यक्रम हेतु जिला प्रशासन व बीएसएल की संयुक्त पहल
जिला प्रशासन एवं बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) की संयुक्त पहल कौशल विद्या मंदिर के अंतर्गत विस्थापित गाँवों के वैध पंजीकृत प्रमाणपत्र धारक युवाओं के लिए आयोजित एक दिवसीय परामर्श एवं आवेदन शिविर सोमवार को टाउन हॉल सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विस्थापित गाँवों से आए काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। शिविर में विशेषज्ञ टीम द्वारा कैरियर परामर्श, दस्तावेज़ सत्यापन एवं प्रवेश परीक्षा की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने युवाओं को उपलब्ध निःशुल्क कोचिंग, रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें आवेदन प्रक्रिया में मार्गदर्शन प्रदान किया।
जिला प्रशासन - बीएसएल प्रबंधन ने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह पहल युवाओं को सरकारी/पीएसयू/निजी क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। मौके पर डीपीएलआर श्रीमती मेनका समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments