Translate

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगडडा पंचायत के टोला नाराबेडा में 63 के भी ए का ट्रांसफार्मर के विधिवत फीता काटकर उदघाटन पूर्व विधायिका सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद की धर्म पत्नी बबीता देवी ने किया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगडडा पंचायत के टोला नाराबेडा में 63 के भी ए का ट्रांसफार्मर के विधिवत फीता काटकर उदघाटन पूर्व विधायिका सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद की धर्म पत्नी बबीता देवी ने किया। आगे बताते चले कि दो दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरा गांव अंधकार में डूबा हुआ था। पंचायत के पंचायत समिति सदस्या यशोदा देवी के आग्रह पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया अविलंब ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर दिया जाए। जिसके कारण नाराबेडा के ग्रामीण इस गर्मी में राहत की सांस लिया। नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में काफी हर्ष है।

इस मौके पर पंचायत मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू, झामुमो पंचायत अध्यक्ष बुधन सोरेन, समाज सेवी गंगा तूरी, जितेंद्र तुरी, देवेंद्र कुमार महतो, यामुन तुरी, बिरजू तुरी, छोटन तुरी सहित दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments