मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- डी ए वी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 एवं 30, 31 जुलाई 2025 के मध्य विविध डी ए वी पब्लिक स्कूलों में आयोजित हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट से कुल 145 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विविध खेलों में प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन करते हुए 49 स्वर्ण पदक, 37 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक सहित कुल 97 पदक जीतकर पदकों की झड़ी लगा दी। कबड्डी टीम ने गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए विजेता रही, खो-खो टीम उप विजेता रही वहीं ताइक्वांडो, कराटे, जूडो, बॉक्सिंग एवं दौड़ प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। गौरतलब बात यह है कि इस बार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 97 प्रतिभागियों ने अपना स्थान बना लिया हैं। आज विद्यालय परिसर में प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पदक देते हुए सम्मानित किया। वहीं खो-खो प्रतिभागी करन कुमार के शानदार व दमदार प्रदर्शन पर विशेष पुरष्कार दिया गया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्या ने खेल शिक्षक सूरज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आगामी प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की। कार्यक्रम का संचालन सी सी ए प्रमुख मो.असगर अली के द्वारा किया गया।
0 Comments