मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---तेनुघाट के सभी अधिवक्ता गण पिछले 29 जुलाई से जिला एवं सत्र न्यायधीश के निर्देश पर पुराने व्यवहार न्यायलय परिसर में जबरन की जा रही चाहरदीवारी से उत्पन्न विवाद को लेकर सभी प्रकार के न्यायायिक कार्यों से अपने को अलग कर लिया था।इस विवाद की सुचना झारखण्ड विधिज्ञ परिषद रांची के माननीय अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा को मिलने पर स्वतः संज्ञान लेते हुऐ अधिवक्ता संघ बेरमो में विधिज्ञ परिषद के सदस्य संजय विद्रोही को साथ में लेकर पधारे एवं अधिवक्ता संघ के उपस्थित सदस्यों को अपना मार्ग दर्शन करते हुऐ आश्वस्त किया किया की आपकी सारी समस्याओं का निदान से सम्बंधित वार्ता क्षेत्रीय न्यायाधीश से करूँगा साथ ही यह भी निवेदन किया की आप सभी अधिवक्ता सदस्य सोमवार से अपने अपने न्यायायिक कार्यों में भाग ले ताकी पक्षो को न्याय मिल सके। बैठक में संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने उपस्थित अधिवक्ता सदस्यों की सहमति लेकर श्री कृष्णा को आश्वस्त किया की सोमवार को पूर्वांहन 11:30 बजे संघ की एक आवश्यक बैठक बुलाकर सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी देकर उक्त विषय में अंतिम निर्णय लिया जायेगा। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरी विश्वनाथन, संयुक्त सचिव शंकर ठाकुर, राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार श्रीवास्तव, चंद्र शेखर प्रसाद, हेमंत कुमार गुरु, डी एन तिवारी, प्रहलाद महतो, विश्वनाथ, बालेश्वर महतो, बद्री पौदार, संजय कुमार दे, गजाधर महतो, उमेश महतो, प्रशांत पाल, पंकज सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, वकील महतो, रबिंद्र नाथ बोस, जीवन सागर, अरुण कुमार महतो, टी एन महतो, नरेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार, विजय किशोर महतो, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
0 Comments