उच्च विद्यालय मधुनिया एवं उच्च विद्यालय बाधाडीह में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोज...
=============================
तम्बाकू छोड़ने हेतु परामर्शी सेवा लेने के लिए टाल फ्री नंबर 1800–11–2356 पर कॉल करें...
आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण के निर्देशन में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुनिया एवं उच्च विद्यालय बाधाडीह में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य की अध्यक्षता में की गई।
जिला परामर्शी मो असलम द्वारा सभी बच्चों को दो तरफा संचार करते हुए पहले बच्चों से जानकारी ली गई साथ ही तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू में पाये जाने वाले जहरीले तत्व के बारे में जानकारी दी गई।
जिला परामर्शी ने सभी बच्चों को बताया कि आप तम्बाकू का उपयोग करते हैं तो कैंसर के अलावा बालों का झरना, मोतिया बिन्द, दांत में सड़न,फेफडो का कैंसर, दिल की बीमारी, पेट का अल्सर, बदरंग उंगलियां, विकृत शुक्राणु, गैंग्रीन के साथ साथ अस्थम व टी0बी0 होने की सम्भावना अधिक होती है। ऐसे मे ंहम सभी इससे बचें और यदि कोई अभी तम्बाकू का उपयोग करता है तो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल में सम्पर्क कर तम्बाकू के लत को छोडा जा सकता है या परामर्शी सेवा लेने के लिए 1800–11–2356 पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य शिक्षक के अलावा जिला परामर्शी मो0 असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments