Translate

बोकारो में इंटीग्रेटेड मेनुफैक्चरिंग कलस्टर के लिए अधिग्रहण की जानेवाली भूमि के मूल्य निर्धारण को ले हुई बैठक

बोकारो में इंटीग्रेटेड मेनुफैक्चरिंग कलस्टर के लिए अधिग्रहण की जानेवाली भूमि के मूल्य निर्धारण को ले हुई बैठक

========================= 

अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रीयल कोरिडोर योजना अंतर्गत बोकारो जिले के भतुआ मौजा में प्रस्तावित है कलस्टर

========================= 

निदेशक भू अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय श्री आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक, डायरेक्टर इंचार्ज बीएसएल श्री बी के तिवारी, उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, निदेशक उद्योग विशाल सागर समेत अन्य रहे उपस्थित

========================= 

अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कोरिडोर योजना के अंतर्गत बोकारो जिले के भतुआ मौजा में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) के लिए अधिग्रहण की जानेवाली भूमि के मूल्य निर्धारण को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक बोकारो परिसदन में आयोजित की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता निदेशक, भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय श्री आंजनेयुलू दोड्डे ने की। बैठक में बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज श्री बी. के. तिवारी, बोकारो उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, निदेशक उद्योग श्री विशाल सागर, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक टाउनशिप श्री कुंदन कुमार, महाप्रबंधक श्री ए के सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, सब रजिस्टार श्री सौरव कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में भतुआ मौजा में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता, न्यायसंगत मुआवजा राशि निर्धारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। भूमि दर निर्धारण में स्थानीय बाजार मूल्य, और वर्तमान दर सूची को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाने की प्रक्रिया पर विचार - विमर्श किया गया।

निदेशक, भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने बीएसएल प्रबंधन को एस सप्ताह में संबंधित प्रस्तावित अधिग्रहण कि जाने वाली 740 एकड़ भूमि का मूल्य निर्धारण कृषि, उद्योग एवं वाणिजिक प्राकृति के अनुरूप निर्धारित कर प्रस्ताव तैयार करने। वहीं, जिला भू अर्जन कार्यालय बोकारो को भी पिछले तीन वर्षों में हुए भूमि निबंधन का औसत मानते हुए 740 एकड़ भूमि का कृषि, उद्योग एवं वाणिजिक प्राकृति मूल्य निर्धारण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। अगली बैठक में संबंधित भूमि का मूल्य निर्धारण किया जाएगा। 

मौके पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना से न केवल बोकारो जिले को औद्योगिक दृष्टिकोण से नई पहचान मिलेगी, बल्कि स्थानीय क्षेत्र का विकास व्यापक स्तर पर होगा और रोजगार के कई नये अवसर प्राप्त होंगे। 

Post a Comment

0 Comments