Translate

उपायुक्त ने छात्रों को दिया मनु भवः का संदेश

उपायुक्त ने छात्रों को दिया मनु भवः का संदेश

========================= 

छात्र देश के भविष्य, बेहतर मानव संसाधन में अपने को करें परिणीत...

========================= 

आने वाला कल सुरक्षित हाथों में है, भारत की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता है, हमारी क्षमता अंतर विरोधों में सामंजस्य बढ़ाना है

========================= 

सेक्टर चार स्थित उत्सव के रूप में मना डीपीएस बोकारो का 39वां स्थापना दिवस, सैकड़ों प्रतिभाशाली विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

=========================

सेक्टर चार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के वार्षिक समारोह में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक प्रदर्शन और अनुशासित व्यवहार को देखकर उपायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मनु भवः , यही भारत की परंपरा

उपायुक्त ने अपने संबोधन में मनु भवः संबोधित कर मनुष्य को मनुष्य बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें कमजोर, गरीब एवम वंचितों के लिए संवेदनशील होने की अवशयकता है। इनके प्रति संवेदना व्यक्त करके ही हम समाज को सही रूप में खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने सफाई कर्मी मजदूर एवं ऐसे ही लोगों के लिए संवेदनशील होने की बात कहीं। उन्होंने कहा की मनु भवः के संदेश को आत्मासात करके ही हम मानवता की असली सेवा कर सकते हैं।

उपायुक्त ने एआई के इस दौर में चुनौतियों की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने वेद, उपनिषद की बातों को आज भी प्रासंगिक बताया। कहा कि जीवन में सफलता सबको नहीं मिलती, लेकिन सफलता के रास्ते में किया गया हरेक प्रयास काफी महत्वपूर्ण है। बच्चे टूटे नहीं, बिखरे नहीं, हारे नहीं। संघर्ष करना, जूझना और लड़ना ही उनकी ताकत है।

बड़ों को दें सम्मान, खुद में रखें आस्था

अपने संबोधन में उपायुक्त ने छात्रों को कहा कि अपने माता-पिता, गुरुजनों और समाज के वरिष्ठों का सम्मान करें। यह भारतीय संस्कृति की रीढ़ है। उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र आज मूल्यों के साथ जीवन जीना सीख रहे हैं, वे कल एक बेहतर समाज और देश की नींव रखेंगे।

सामंजस्य हमारी शक्ति, भविष्य है सुरक्षित हाथों में

उपायुक्त ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति विविधताओं में एकता और विरोधों में सामंजस्य स्थापित करने की क्षमता है। आज की पीढ़ी जागरूक, समर्थ और संवेदनशील है। आने वाला कल पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है। भारत की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, उपायुक्त ने की प्रशंसा

समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों, विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों की भरपूर तालियां बटोरीं। मॉनसून थीम पर प्रस्तुत मनोहारी नृत्य-प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं ने बारिश के मौसम का जीवंत चित्रण कर सबकी सराहना पाई। वहीं, सेलिब्रेशन थीम पर नृत्य में अपने प्रिय के आगमन की खुशियों को प्रदर्शित किया। उपायुक्त ने बच्चों की ऊर्जा, प्रतिभा और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी न केवल शिक्षा बल्कि संस्कारों में भी अग्रणी हैं।

अपने संबोधन के अंत में उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों को एक सशक्त, अनुशासित और जागरूक पीढ़ी के निर्माण में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का नहीं, व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र है, और डीपीएस बोकारो इस दिशा में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। 

मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता के पीछे शिक्षकों की बराबर की मेहनत पर चर्चा की तथा सदैव उनका सम्मान करने की प्रेरणा दी। सम्मानित अतिथि उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने विद्यार्थियों को अपने समाज एवं विद्यालय के प्रति कृतज्ञ रहने तथा उनके उत्थान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बच्चों को मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से बचने की भी सलाह दी।

त्रैमासिक गृह-पत्रिका जेनिथ का किया विमोचन

समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपनी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों, विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों की भरपूर तालियां बटोरीं। मॉनसून थीम पर प्रस्तुत मनोहारी नृत्य-प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं ने बारिश के मौसम का जीवंत चित्रण कर सबकी सराहना पाई। वहीं, सेलिब्रेशन थीम पर नृत्य में अपने प्रिय के आगमन की खुशियों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. गंगवार ने अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस क्रम में अतिथियों ने विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं उपलब्धियों पर आधारित त्रैमासिक गृह-पत्रिका जेनिथ का विमोचन भी किया। 

समारोह में भूमि उप समाहर्ता चास श्री प्रभास दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments