बिरसा सिंचाई कूप योजना का डीसी – डीडीसी ने किया निरीक्षण
=============================
पेटरवार प्रखंड का मामला, लाभुक से किया संवाद – पंप सेट उपलब्ध कराने को कहा
बुधवार को उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के बिरसा मुण्डा सिंचाई कूप योजना के तहत निर्मित सिंचाई कूप का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभुक किसान से बातचीत कर योजना की उपयोगिता और जमीनी लाभ की जानकारी प्राप्त की।
लाभुक से किया संवाद, पंप सेट उपलब्ध कराने को कहा
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने योजना के लाभुक किसान श्री करमचंद टुडू से पूछा कि सिंचाई कूप के माध्यम से सिंचाई कार्य शुरू हुआ या नहीं। लाभुक द्वारा बताया कि कूप से काफी लाभ हुआ है, सब्जी की खेती सिंचाई में काफी सहूलियत हुई है। मौके पर ही उपायुक्त ने संबंधित विभाग को लाभुक को पंप सेट योजना से जोड़ने एवं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
निर्माण की गुणवत्ता एवं उपयोगिता का किया जांच
निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने सिंचाई कूप के निर्माण की गुणवत्ता, गहराई, पानी की उपलब्धता तथा उसके चारों ओर की संरचनाओं की जांच की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हों और लाभुकों को वास्तविक लाभ मिल सके।
मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, पेटरवार बीडीओ श्री संतोष कुमार, सीओ श्री अशोक राम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नेडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे, मानिक प्रजापति आदि उपस्थित थे।
0 Comments