Translate

पेटरवार फारेस्ट गेस्ट हाउस में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यों का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

अगले छह माह की कार्य योजना तैयार करें डीपीआरओः उपायुक्त

============================= 

आदिवासी दिवस पर जिले में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी शीघ्र तय करने के दिए निर्देश

=============================

पेटरवार फारेस्ट गेस्ट हाउस में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यों का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

=============================

बुधवार को निरीक्षण क्रम में पेटरवार स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की और आने वाले महीनों के लिए एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) श्री रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी (एपीआरओ) अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। 

आगामी छह माह की कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश

उपायुक्त ने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) को निर्देश दिया कि वे आगामी छह माह का जनसम्पर्क और संचार गतिविधियों की कार्य योजना तैयार करें, जिसमें विभागीय प्रचार, सोशल मीडिया प्लान, विजुअल/प्रिंट कवरेज, ग्रामीण सूचना संप्रेषण, सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार और फीडबैक तंत्र का समावेश शामिल हो। उन्होंने सेमिनार – प्रदर्शनी का भी आयोजन करने की बात कहीं। कहा कि जनसम्पर्क विभाग शासन और जनता के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। 

आदिवासी दिवस की रूपरेखा तय करने का निर्देश

उपायुक्त ने आगामी 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि जनजातीय पहचान, सम्मान और अधिकारों के प्रति जन-जागरूकता का अवसर है। कार्यक्रमों में स्थानीय जनजातीय कलाकारों, युवा समूहों, छात्र-छात्राओं और समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। 

सरकारी योजनाओं की पहुंच और फीडबैक प्रणाली को सशक्त करें

बैठक के क्रम में उपायुक्त ने प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जनता से फीडबैक प्राप्त करने के लिए प्रभावी प्रणाली विकसित करने को कहा। इससे यह आकलन किया जा सकेगा कि योजनाओं का जमीनी असर क्या है, और कहां सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने विभाग को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ समन्वय बनाएं रखने और समयबद्ध सामग्री प्रसारण सुनिश्चित करने को कहा। 

Post a Comment

0 Comments