स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, ससमय दायित्व निष्पादन का दिया निर्देश
=======================
मुख्य समारोह दिनांक 15 अगस्त 2025 को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाईन मैदान में होगा आयोजित
शुक्रवार को 78 स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन को लेकर तैयारियों से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने क्रमवार सभी विभागों को 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस को लेकर दिए गए दिशा – निर्देशों एवं उसके अनुपालन प्रगति की समीक्षा की। सभी को राष्ट्रीय पर्व से संबंधीत तैयारियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्य समारोह का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा।
मुख्य समारोह स्थल में चल रही तैयारी का किया समीक्षा
मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान में मैदान समतलीकरण, मोरम आदि डालने के कार्य की प्रगति की जानकारी बैठक में उपस्थित बी०एस०एल० प्रबंधन से ली। बताया कि कार्य प्रगति में है, समय से पूर्व पूर्ण हो जाएगा। साथ ही, मैदान में घास कटवाने एवं मैदान की साफ-सफाई भी समय से पूर्व हो जानी चाहिए। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि मैदान के साथ साथ सभी पदाधिकारीगण अपने अपने कार्यालय के आसपास साफ सफाई के साथ झाड़ी भी साफ करनी है ताकि किसी तरह की कोई गंदगी न दिखे।
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने मुख्य मार्ग सेक्टर 12 से कार्यक्रम स्थल तक की साफ - सफाई समय से पूर्व पूर्ण करने को कहा। वहीं, परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र को निरीक्षण हेतु वाहन जिला नजारत को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही गमला एवं सौन्दर्यीकरण कार्य को बीएसएल प्रबंधन को ससमय पूरा करने को कहा।
मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी का कार्य परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र, बोकारो जिला नजारत उप समाहर्त्ता बोकारो से विचार – विमर्श कर इस कार्य सुनिश्चित करने को कहा।
आमंत्रित एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बैठने हेतु वाटरप्रुफ पंडाल, कुर्सियों एवं उपस्कर आदि की व्यवस्था जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, बोकारो को 15 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 06.00 बजे तक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
राष्ट्रीय ध्वज को सही ढंग से बाँधने/सजाने तथा सुरक्षा की जिम्मेवारी भी परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, बोकारो की होगी। उपायुक्त ने तैयारियों से संबंधित सभी कार्यों का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण अनुमण्डल पदाधिकारी, चास को नियमतः सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
परेड का पूर्वाभ्यास आगामी 08 अगस्त 2025 से होगा, जो 13 अगस्त तक रहेगा। परेड में कुल 11 प्लाटून शामिल हो रहें हैं, जिसमें जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून, चौकीदार का एक प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राओं का चार प्लाटून शामिल है। परेड को श्रेणीबद्ध पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय). बोकारो कराएंगे एवं परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, बोकारो इसे सुनिश्चित करेंगे।
पूर्वाभ्यास का संयुक्त निरीक्षण उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से आगामी दिनांक 13/08/2025 को किया जायेगा।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह को कार्यक्रम स्थल पर एक एम्बुलेंस, चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय गान नियमानुसार निर्धारित अवधी में डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा गाया जाएगा। छात्राओं की टीम उपायुक्त गोपनीय कार्यालय, मुख्य समारोह स्थल, बोकारो समाहरणालय एवं पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में राष्ट्रीय गान गाएंगे। पुलिस लाईन मैदान में झंडे एवं सजावट की व्यवस्था जिला नजारत उपसमाहर्त्ता के द्वारा किया जायेगा। उक्त सभी व्यवस्था ससमय हो। इसको लेकर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बोकारो तथा अनुमण्डल पदाधिकारी, चास को सतत् प्रयासरत रहने की बात कहीं।
मुख्य अतिथि एवं विभिन्न वरीय पदाधिकारी को उनके आवास से स्कॉट करने तथा आउट राईडर के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बोकारो के द्वारा व्यवस्था की जाएगी।
प्रभारी, पेयजल आपूर्ति, बी०एस०एल० के द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर दिनांक 13/08/2025 एवं दिनांक 15/08/2025 को दो-दो टैंकर पीने का स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही परेड पूर्वाभ्यास के दौरान दिनांक- 08 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक एक टैंकर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नगर निगम चास कराना सुनिश्चित करेंगे।
शहर की सजावट, पुलिस लाईन मुख्य समारोह स्थल की सजावट एवं सभी कार्यक्रमों की व्यापक प्रचार-प्रसार जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा करने का निर्देश दिया। शहर के मुख्य चौकों एवं विशिष्ट व्यक्तियों की प्रतिमाओं की साज - सज्जा तथा रात्रि के लिए प्रकाश की व्यवस्था शहर के मुख्य स्थानों पर देश भक्ति गीत लाउडस्पीकर के माध्यम से बजाने का कार्य बी०एस०एल० प्रबंधन (नगर प्रशासन) के द्वारा करने एवं चास नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य स्थानों पर देशभक्ति गीत लाउडस्पीकर के माध्यम से बजाने का कार्य चास नगर निगम के द्वारा करने को कहा।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राएं शामिल होंगे। इसकी तैयारी को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा कि जिन पदाधिकारियों/इकाईयों को जो दायित्व दिया गया है, उसका वह ससमय अनुपालन/निष्पादन करेंगे। इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय पर्व को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री प्रभाष दत्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा श्री पियूष ने किया।
0 Comments