Translate

साहेबगंज जिला ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन की बैठक: नई कार्यकारिणी का गठन, संगठन की मजबूती और प्रशिक्षण पर जोर

 


जिला अध्यक्ष मनोनीत करते हुए।



 साहेबगंज जिला ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक में जिला अध्यक्ष के रूप में डॉ. लखन पंडित और जिला सचिव के रूप में  मनोज कुमार ठाकुर को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर संगठन की मजबूती और ग्रामीण चिकित्सकों के हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से बिहार के तर्ज पर ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण और नियुक्ति प्रदान करने की मांग पर बल दिया गया। एसोसिएशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहने का संकल्प लिया। संगठन ने ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को सरकार तक पहुँचाने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया।कार्यक्रम में ऑल इंडिया मेडिकल डायरेक्टर श्री राकेश रंजन मिश्रा, एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव  महानंद झा, प्रदेश कोषाध्यक्ष  नितेश कुमार, गोड्डा जिला प्रखंड अध्यक्ष  राजीव रंजन सेन, और प्रदेश मीडिया प्रभारी  नीलकांत आर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर संगठन को और सशक्त बनाने पर जोर दिया।साहेबगंज जिला ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और चिकित्सकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा।




सवांददाता नीलकांत आर्य 

7250507646

Post a Comment

0 Comments