मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पेटरवार में अग्निशमालय पदाधिकारी अखिलेश पासवान, राजेश कुमार वर्णवाल एवं गुप्त चरण बेड़ियां के द्वारा विद्यालय के छात्राओं को आग लगने से बचाने के उपाय बताए। बताया कि अगर कही पर आग लग जाती है तो किस प्रकार खुद को और उपस्थित लोगों को बचाया जा सकता है। बताया कि अग्नि की दुर्घटना यदि कही हो तो उस परिस्थिति में कैसे खुद बचा जाए और लोगों को बचाया जाए। उसका मौक ड्रिल कर के प्रशिक्षण छात्राओं एवं शिक्षिका सहित सभी कर्मचारियों को दिया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षाकर्मी और छात्राएं मौजूद थे।
0 Comments