डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में छात्र संसद का हुआ गठन
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट ---- डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में छात्रों को संसदीय लोकतंत्र को समझने एवं अपने कर्तव्यों का उचित निर्वहन करने के उद्देश्य से कल दिनांक 4 जुलाई को विद्यालय में छात्र संसद का चुनाव सामान्य मतदान प्रक्रिया से कराया गया। जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। मतदान से कक्षा दसवीं के छात्र हेड बॉय के रूप में मनन श्रेष्ठ, अभिषेक कुमार स्पोर्ट्स कैप्टन एवं सचिदानंद कुमार को डिसीप्लीन कैप्टन एवं हेड गर्ल्स के रूप में संस्कृति कुमारी कक्षा बारहवीं को चुना गया। आज प्रातः प्रार्थना सभा में छात्रों के समक्ष प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा के द्वारा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ये समस्त कार्यक्रम संस्कृत शिक्षक द्रविण कुमार कर, सीसीए इंचार्ज असगर अली एवं खेल शिक्षक सूरज कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
0 Comments