Translate

डीसी - डीडीसी ने अभियान को सफल बनाने के लिए वीडियो संवाद के माध्यम से सभी बीडीओ/सीओ – वरीय पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश, विभिन्न प्रपत्रों में निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा

हमारा गांव – हमारे लोग अभियान को बनाएं सफलः उपायुक्त

=============================

प्रत्येक शनिवार को सभी बाडीओ/सीओ – प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी करेंगे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण, चार – पांच माह में जिले के सभी पंचायतों का भ्रमण करना लक्ष्य

=============================

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की करेंगे जांच,सीएचसी/पीएचसी – आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, छात्रावास आदि का लेंगे जायजा

=============================

डीसी - डीडीसी ने अभियान को सफल बनाने के लिए वीडियो संवाद के माध्यम से सभी बीडीओ/सीओ – वरीय पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश, विभिन्न प्रपत्रों में निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा

=============================

उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा ने जिले में हमारा गांव – हमारे लोग अभियान को प्रभावी ढंग से सफल बनाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ) एवं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो संवाद के माध्यम से सभी पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार शाम बैठक की। इस क्रम में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने क्रमवार अभियान के उद्देश्य – कार्य – विभिन्न प्रपत्रों में रिपोर्टिंग के संबंध में विस्तार से बताया। 

उपायुक्त‌ ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को पंचायत स्तर पर भ्रमण सुनिश्चित करना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करना एवं सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की जांच करना है।

जिले की सभी पंचायतों का होगा चरणबद्ध निरीक्षण

उपायुक्त ने बताया कि चार से पांच माह के भीतर जिले की सभी पंचायतों का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करना है। इसके तहत अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी/पीएचसी), आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, छात्रावास, पेयजल, शौचालय, जनवितरण प्रणाली समेत अन्य बुनियादी सेवाओं की स्थिति का भौतिक निरीक्षण करना जरूरी होगा।

ग्रामीणों से सीधे संवाद, शिकायतों का त्वरित निष्पादन

भ्रमण के दौरान संबंधित पदाधिकारी आम ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उचित समाधान सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान जिन योजनाओं का लाभ लाभुकों तक नहीं पहुंचा है, उसकी पहचान कर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करेंगे।

निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करना अनिवार्य

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भ्रमण के उपरांत निर्धारित प्रपत्रों में विस्तृत प्रतिवेदन जिला प्रशासन को समर्पित करेंगे, ताकि पंचायत स्तर पर समस्याओं की पहचान कर उसका समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके। निरीक्षण प्रतिवेदन सोमवार तक पीएमयू सेल को समर्पित करेंगे, पीएमयू सेल समेकित रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को प्रत्येक सप्ताह के बुधवार तक सुनिश्चित करेंगे।

वहीं, उप विकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निरीक्षण क्रम में विजीटर पंजी में अपना त्वरित टिप्णनी जरूर अंकित करेंगे। ताकि, भविष्य को कोई दूसरा पदाधिकारी निरीक्षण को जाएं, तो वह भी सही मूल्यांकन कर सकें।  

Post a Comment

0 Comments