Translate

राजस्व संग्रहण लक्ष्य को शत प्रतिशत करें पूर्णः उपायुक्त

राजस्व संग्रहण लक्ष्य को शत प्रतिशत करें पूर्णः उपायुक्त

=============================  

परिवहन - उत्पाद विभाग रणनीति बनाकर राजस्व वसूली में लाएं तेजी

=============================  

दाखिल – खारिज मामलों का सुनवाई कर करें निष्पादन, बेवजह नहीं करें रद्द – नियम के तहत करें कार्रवाई

=============================  

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने राजस्व संबंधित मामलों का किया समीक्षा, संबंधित विभागों को लक्ष्य पूर्ण करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने को कहा

=============================  

समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस क्रम में वाणिज्यकर बोकारो/बेरमो, निबंधन विभाग बोकारो/बेरमो, खनन, उत्पाद, नगर निगम, परिवहन, मोटरयान निरीक्षक, बाजार समिति चास/बेरमो, माप-तौल विभाग चास/बेरमो, जिला मत्स्य नगर पंचायत फुसरो सहित अन्य विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण की मासिक प्रतिवेदन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से उनके वार्षिक लक्ष्य एवं विगत माह के प्रदर्शन की क्रमवार जानकारी ली। राजस्व संग्रहण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी दिशा – निर्देश दिया। 

उत्पाद एवं परिवहन विभाग करें विशेष पहल

उपायुक्त ने उत्पाद एवं परिवहन विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि ये विभाग राजस्व अर्जन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अतः दोनों विभाग विशेष रणनीति बनाकर कार्य करें और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पहल करें। दोनों विभागों का राजस्व संग्रहण का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। 

दाखिल-खारिज मामलों का निष्पक्ष निष्पादन करें

राजस्व संबंधी मामलों में दाखिल-खारिज प्रक्रिया को लेकर उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट कहा कि कोई भी मामला बेवजह रद्द नहीं किया जाए। सभी मामले नियमों के तहत सुनवाई कर निष्पादित करें। लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए अंचलाधिकारियों को समयबद्ध कार्यक्रम तय कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली में पारदर्शिता, जवाबदेही और गति लाने की आवश्यकता है। राजस्व प्राप्ति में वृद्धि से जिले की विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में मजबूती मिलेगी, जिससे अंततः आमजन को बेहतर सुविधा और संरचना प्राप्त होगी। यह प्रत्येक विभाग का दायित्व है कि वह अपनी भूमिका को पूरी जिम्मेदारी से निभाएं।

मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता बेरमो श्री मुकेश मछुआ, भूमि सुधार उप समाहर्ता चास श्री प्रभास दत्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्री जयपाल सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments