Translate

तेनुघाट थाना के पास वाहन जाँच अभिययन बोकारो ट्रेफिक पुलिस के द्वारा अपने उच्च पदाधिकारियों के दिशानिर्देश पर चलाया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट : तेनुघाट थाना के पास वाहन जाँच अभिययन बोकारो ट्रेफिक पुलिस के द्वारा अपने उच्च पदाधिकारियों के दिशानिर्देश पर चलाया गया। जिसमे ए एस आई कमलेश मिश्रा अपने सहयोगी सुरेश प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार के साथ जाँच अभियान चला रहे थे। वंही श्री मिश्रा ने वताया की आज लगभग 21 दो पहिया और चार पहिया वाहन जाँच किया गया। जाँच के दौरान कुल तैंतीस हजार रूपये की चालान ऑन लाईन कटी गई। वहीं जाँच के दौरान वाहन का इन्सुरेंश पेपर, वाहन पेपर, ड्राइवरी लैंसेन्श, प्रदूषण पेपर और सीट बेल्ट की जाँच की गई। जाँच क्रम में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन में हेलमेट पर जोड़ दिया गया। जो दो पहिया वाहन वाले हेलमेट अपने हाँथ में लिये थे उन्हें उनके सर में पहनाकर चेतावनी भी डी गई इसे हाँथ में न लेकर चले पहन कर चले। ये आपके सुरक्षा के लिये है। वंही जाँच में लगे एस आई श्री मिश्रा ने बताया कि इस तरह का जाँच बोकारो जिले में कई जगहों पर लगया जा रहा है और जुर्माना लिया जा रहा है वंही आज लगभग तैंतीस हजार रूपये ऑन लाइन जुर्माना वशूल गया। वाहन जाँच लगाने का मुख्य कारण यह है कि लोगो को अपनी जिम्मेदारियों का ऐहसास हो और वाहन के सभी कागजात लेकर सड़क पर चले साथ ही दो पहिया वाले हेलमेट लगा कर घर से कही जाए जिससे दुर्घटना कम हो। वंही वर्तमान में क्षेत्र में कई वाहन चोर गिरोह सक्रिय है जिसके चलते उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देश पर जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र में किसी तरह की आपराधिक घटना न घटे इस बात का भी ध्यान रखकर यह जाँच अभियान चलाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments